
रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में उप-विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विकास भवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह एवं अन्य ज़िलास्तरीय पदाधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को अपने देश के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
