HEADLINES

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक में भिड़ी, इंदौर के चार युवकों सहित 6 की मौत

राजनांदगांव में सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार
राजनांदगांव में सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार

इंदौर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार इंदौर के चार युवकों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ पासिंग कार में सवार सात लोग उज्जैन से महाकाल के दर्शन करने के बाद राजनांदगांव होते हुए धार्मिक टूर पर ओडिशा जा रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक के झपकी लेने की आशंका है। सुबह का समय होने से वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गया, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इंदौर निवासी आकाश मोर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) और संग्राम केसरी और उड़ीसा निवासी शामिल हैं। वहीं, हादसे में घायल सागर यादव निवासी इंदौर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।—————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top