HEADLINES

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कार और ट्रक की टक्कर में मप्र और ओडिशा के छह युवकों की मौत, एक गंभीर

सड़क दुर्घटना

राजनांदगांव, 15 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, ज‍िसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकाें में मप्र और ओडिशा के छह युवक हैं जबकि एक युवक गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि सात दोस्तों का यह ग्रुप मध्य प्रदेश के इंदौर से ओडिशा के पुरी जा रहे थे। तभी राजनांदगांव जिले के बाघनदी थाना इलाके के चिरचारी गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे कार अचानक दूसरी लेन में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्‍होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कार ड्राइवर को झपकी आ गया होगी, जिसके चलते गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे शख्स को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पांच मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें आकाश मौर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) निवासी मध्य प्रदेश और संग्राम केसरी और ओडिशा निवासी युवक शामिल हैं। हालांकि इनसे दाे युवकाें की अभी पूरी तरह से पहचान नहीं हाे सकी है। कार चालक सागर यादव गंभीर रूप से

घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल चालक का इलाज क‍िया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top