
–विद्या भारती के विद्यालयों में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोहप्रयागराज, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि सांसद, फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि आज हम सभी आजादी का 79वां महोत्सव मना रहे हैं। हमारे महान स्वतन्त्रता सेनानियों के कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात् ही भारत को पूर्ण स्वाधीनता मिली है। कुछ लोग इसे अपना अधिकार समझकर इसका दुरुपयोग करते हैं। ऐसे लोगो को इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए कि अधिकार एवं कर्तव्य एक ही गाड़ी के दो पहिये हैं जो एक-दूसरे के बिना पूर्ण नहीं है।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 राम मनोहर ने कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है और हम इनकी संतान है। हमें हमेशा इसको बुरे लोगों से बचाने के लिये तैयार रहना चाहिये। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर नेतृत्व करें और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डॉ0 आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि स्वाधीनता का ठीक प्रकार से पालन तभी हो सकता है जब हम ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण करके देश के प्रति सम्मान एवं समर्पण का भाव रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि आजादी का अर्थ है कि विकास के पथ पर आगे बढ़कर देश ओर समाज को ऐसी दिशा देना जिससे की हमारे देश की सोंधी खूशबू सम्पूर्ण विश्व में फैल सके।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिंह एसडीएम, सदर, प्रयागराज एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 आनन्द श्रीवास्तव तथा डॉ0 राम मनोहर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वी उप्र एवं प्रदेश निरीक्षक काशी प्रान्त शेषधर द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम में मोहनजी टण्डन, विनम्र सेन, शरद गुप्त, अभिभावक बन्धु भगिनी, विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर के समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।
–ज्वाला देवी गंगापुरी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवसप्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त, जीएसटी प्रयागराज डॉ.शमशेर जमदग्नि ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये चंद्रशेखर आजाद के जीवन की घटना का जिक्र किया। कहा, जब देश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है ऐसे में आवश्यकता है कि हम अपने संविधान निर्माताओं द्वारा भारतीय गणतंत्र के मूल गण अर्थात् सामान्य जनता के हित के बारे में सोचें तथा समाज से राष्ट्र विरोधी तत्वो को जड़ से उखाड़ फेंकें। हमें छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ समर्पण, त्याग, राष्ट्रभक्ति एवं भ्रातृत्व की भावना भरनी होगी। हमें भारत को जानना होगा, जिससे ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण किया जा सके जो भारत को विश्व गुरू का दर्जा दिलाने में सक्षम हों।
अध्यक्ष मंत्री, भारती शिक्षा समिति पूर्वी उप्र शरद गुप्त, राकेश सिंह सेंगर (प्रबन्धक, विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया।
विशिष्ट अतिथि च्यवन भार्गव अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति ने कहा कि विश्व बन्धुत्व व विश्व कल्याण की भावना लिये भारत सदैव सभी देशों के साथ इस वैश्विक प्रगति में निरन्तर अग्रसर है तथा यह देश दुनिया के सभी क्षेत्रों में सबका संरक्षण करेगा। ऐसी परिकल्पना करते हुये छात्र-छात्राओं से कहा कि भारत को जग सिरमौर बनाना ही हमारा लक्ष्य हो।
भारती शिक्षा समिति पूर्वी उप्र के मंत्री शरद गुप्त ने छात्रों को देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। समाज में ऐसे लोगों को तैयार करना है जिससे शीर्ष पद पर बैठा हुआ व्यक्ति भी गलत कार्य करने से डरे तभी हमारे स्वतंत्र भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
