
देवरिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर देवरिया नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में एक अद्वितीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थी कि नगर पालिका देवरिया के सफाई कर्मी के अध्यक्ष वीरेंद्र बांसफोर ने ध्वजारोहण किया। सफाईकर्मी अध्यक्ष वीरेंद्र बांसफोर ने कहा ये देश हमारा है, हमको ही इस देश को साफ रखना है। इसकी जिम्मेदारी हमारी ही है। चाहे जैसा व्यक्ति हो सबकी इज्जत करनी चाहिए। इस अवसर पर देवरिया विभाग के विभाग संघचालक राजधारी, देवरिया जिला के जिला संघचालक मकसूदन, , सह जिला संघचालक अवनीश और विभाग प्रचारक देवरिया विभाग दीपक, दीपेश सह प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद सहित संघ के अन्य कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सफाईकर्मी द्वारा ध्वजारोहण की सराहना
कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सफाईकर्मी वीरेंद्र के ध्वजारोहण की सराहना की। उनके साथ आए 11 सफाईकर्मी रामनरेश , प्रभु, धर्मेंद्र , लक्ष्मण , विकास, अजय, नीरज , अरविंद , गोपाल को सम्मानित किया गया । इस आयोजन ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि समाज में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। चाहे उनका कार्य कोई भी हो। इस अवसर पर सभी ने देश की स्वतंत्रता की रक्षा और देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
