Haryana

पलवल : भारी बरसात के बीच कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय में किया ध्वजारोहण

बारिश में ध्वजारोहण करते श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।

-श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयाेजन

पलवल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह ‘ आजादी फॉर ग्रीनर भारत ‘ के थीम पर धूमधाम से मनाया गया। भारी बरसात के बीच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने तिरंगा फहराया और गार्ड तथा कैडेट्स की सलामी ली। ऑस्ट्रिया में आयोजित वर्ल्ड स्किल कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अखिलेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। इस मौके पर विश्वविद्यालय की फिजा राष्ट्र प्रेम में रंगी नजर आई। विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि यह दिन सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान शहीदों और क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है। उन्हीं की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत तकनीक और कौशल के दम पर दुनिया का सशक्त राष्ट्र बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में इसका प्रमाण पूरी दुनिया ने देखा है। युवा शक्ति इसे अपने नवाचार और उद्यमिता से शीर्ष पर ले जाने को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई बंदूक और गोली से नहीं होगी, बल्कि टेक्नोलॉजी से होगी। हमें विश्वास है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने देश के लिए नवाचार करेंगे। प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 80 हजार करोड़ का सेमी कंडक्टर प्रोग्राम दिया है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय और कई रोजगारपरक प्रोग्राम शुरू करेगा।कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने देश के विकास में भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने अतिथियों का आभार भी ज्ञापित किया। डॉ. प्रीति ने सभी को सस्टेनेबिलिटी की शपथ दिलाई। डॉ. कल्पना महेश्वरी ने मंच संचालन किया।एसवीएसयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीक और कौशल पर आधारित प्रदर्शनी में देश के विकास और गौरव से संबंधित अद्भुत प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top