Assam

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

असमः गुवाहाटी के पांटगांव स्थित बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस का दृश्य

गुवाहाटी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) गुवाहाटी फ्रंटियर ने शुक्रवार काे 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह समारोह फ्रंटियर मुख्यालय पटगांव के साथ-साथ सेक्टर मुख्यालयों, वाहिनियों और भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सभी सीमा चौकियाें (बीओपी) तक आयोजित किया गया।

राज गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुखदेव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी, प्रथम वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं कॉम्पोजिट अस्पताल पटगांव के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं सीमा प्रहरी उपस्थित थे। सुखदेव राज ने अपने संबोधन में राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई सर्वोच्च कुर्बानियों को याद किया, राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के महत्व को रेखांकित किया और जवानों से अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और “विविधता में एकता” की भावना को बनाए रखने पर भी बल दिया।

उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करने में सीमा प्रहरियों के अथक प्रयासों की सराहना की और सीमा सुरक्षा बल के आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य” को निभाने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने गुवाहाटी फ्रंटियर के उन कार्मिकों को भी बधाई दी जिन्हें उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए प्रतिष्ठित “पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया है।

महानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस पर सीमा प्रहरियों के परिवारों को शुभकामनाएं दी एवं उनके अमूल्य समर्थन की सराहना की। उन्होंने कम्पोजिट अस्पताल का दौरा किया, मरीजों को मिठाई और फल प्रदान किए तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बीएसएफ, गुवाहाटी फ्रंटियर ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्र की रक्षा और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का सम्मान करने के प्रति बल के अटूट संकल्प और प्रतिबद्धता को दर्शाया।———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top