Haryana

अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की अफवाह, अंबाला में ट्रेन रोकी

चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमृतसर से दिल्ली रूट के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। भारतीय रेलवे को शुक्रवार सुबह एक धमकी भरा कॉल आया। जिसमें कहा गया कि गाड़ी संख्या 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी में बम रखा गया है। जिसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट अंबाला को दी गई। जिसके बाद अंबाला आरपीएफ ने ट्रेन को रोक कर पूरी ट्रेन की छानबीन की। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे कंट्रोल रूम को एक धमकी प्राप्त हुई जिसमें अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी को बम से उड़ाने की धमकी थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गईं। जैसे ही ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पहुंची, यहां सुरक्षा एजेंसियों ने पहले पूरी ट्रेन को खाली कराया। जिसके बाद चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने पूरी ट्रेन के यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद पूरी ट्रेन और यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रेन को एक घंटे तक अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि अंबाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे के लिए रोका गया। जिसमें जांच की गई। लेकिन कुछ खास नहीं मिला। जिसके बाद अन्य जांच कर ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top