



भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, राजभवन सचिवालय के कर्मचारियों से भेंट की और मिष्ठान वितरण किया।
समारोह में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आई.जी. मिथलेश कुमार शुक्ला, डी.आई.जी. प्रशांत खरे, राज्यपाल के परिसहाय नरेन्द्र सिंह रावत मेजर श्रेयस दलवी, विधि अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के ओ.एस.डी. अरविन्द पुरोहित, विपुल पटेल, राज्यपाल के परिजन, जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्य, स्थानीय स्कूल के विद्यार्थी, स्थानीय प्रशासन एवम् पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजभवन, पचमढ़ी परिसर में किया पौधारोपण
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पचमढ़ी स्थित राजभवन परिसर में पौधा लगाया। राज्यपाल पटेल ने एक पेड़- माँ के नाम अभियान के तहत अपनी माताजी सुखी बेन के नाम पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन, प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आई.जी. मिथिलेश कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
राजभवन में हुआ ध्वजारोहण
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन भोपाल में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भार्गव ने राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण भी किया।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कुसमरिया ने किया ध्वजारोहण
मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग कार्यालय, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सदस्यगण मानसिंह राजपूत, ऋषि कुमार यादव, आयोग के सचिव डॉ. देवेश कुमार मिश्रा और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. खाड़े ने किया ध्वजारोहण
जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनसम्पर्क संचालनालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आयुक्त डॉ. खाड़े ने ध्वजारोहण के बाद समारोह में शामिल हुए बच्चों को मिठाई भी वितरित की। ध्वजारोहण समारोह में अपर संचालक जी.एस. वाधवा और संजय जैन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयोग में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया गया। इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
