Madhya Pradesh

राजगढ़ःजमीन विवाद को लेकर दो पक्षों चले लाठी-डंडे, 11 घायल

लेकर दो पक्षों चले लाठी-डंडे, 11 घायल

राजगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में शुक्रवार सुबह जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करते हुए लाठी- डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम रानीपुरा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर दोनों पक्षों नेे एक-दूसरे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमंे दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए।मारपीट में एक पक्ष के रामनारायण (50)पुत्र देवसिंह तंवर, इंदरसिंह (24)पुत्र रामनारायण तंवर, बीरमसिंह (20)पुत्र रामनारायण तंवर, संतराबाई (45)पत्नी रामनारायण तंवर, ममता(18) पुत्र रामनारायण तंवर और मौसमबाई (26)पत्नी इंदरसिंह तंवर घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के देवसिंह(42)पुत्र चेनसिंह तंवर, दुर्गा (32)पुत्र बद्रीलाल, चंपीबाई (60)पत्नी बद्रीलाल, प्रेम (29)पुत्र बद्रीलाल तंवर और बद्रीलाल (65)पुत्र बलरामसिंह तंवर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 100 डायल के स्टाफ ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top