Jammu & Kashmir

79वें स्वतंत्रता दिवस पर विधायक जसरोटिया ने फहराया तिरंगा, किश्तवाड आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की

MLA Jasrotia hoisted the tricolor on the 79th Independence Day, paid tribute to those who lost their lives in the Kishtwar disaster

कठुआ, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाभर में जगह-जगह 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति के जोश, धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने कठुआ स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया। विधायक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं और पार्टी सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

अपने संबोधन में जसरोटिया ने इस दिन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समारोह को उन स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के बलिदान को समर्पित किया, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। जसरोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय एकता की नई भावना को बढ़ावा देते हुए विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनता को स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने और देश के विकास के लिए काम करने की सलाह दी। उन्होंने कठुआवासियों से अपील की कि भारत का नागरिक होने के नाते राष्ट्र हित के लिए काम करना और प्रधानमंत्री के 2047 के दृष्टिकोण में योगदान देना हमारा मौलिक कर्तव्य बनता है। इससे पहले किश्तवाड़ जिले के चशोती क्षेत्र में हाल ही में हुई बादल फटने की त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top