HimachalPradesh

सीवेज टैंक में डूबने से प्लांट कर्मचारी की मौत

शिमला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में स्वतंत्रता दिवस के दिन शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। लालपानी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जय शिव (32 वर्ष) पुत्र बंसी राम, निवासी गांव मालोग, डाकघर तारादेवी, तहसील शिमला ग्रामीण जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। जय शिव सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ठेकेदार के अधीन काम करता था। हादसे के समय वह किसी कार्यवश टैंक के पास गया और अचानक उसमें गिर गया। सीवेज टैंक गहरा होने और अंदर गैस की मौजूदगी के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। इसके बाद सूचना नई शिमला थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकाला। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया।

मृतक अविवाहित था और परिवार का सहारा था। उसकी अचानक हुई मौत से गांव मालोग और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।

फिलहाल न्यू शिमला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top