Haryana

सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का उत्साह

सोनीपत: भाजपा सोनीपत के जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु स्वतंत्रता दिवस समारोह में संबोधित करते हुए
गन्नौर के रौनक पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नन्हें कलाकार
स्वामी दयानंद सरस्वती व भाजपा सोनीपत के जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु ध्वजारोहण अवसर पर

-श्री रामकृष्ण साधना केंद्र, मुरथल आश्रम में नीरज ठरु ने फहराया तिरंगा-गन्नौर के रौनक पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयाेजन

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु ने कहा कि यह दिन केवल राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, स्वाभिमान और बलिदान की अमर गाथा है। उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद सहित अनगिनत वीरों को नमन किया, जिनके बलिदान पर आज़ादी की नींव रखी गई।

उन्होंने हाल ही में हुए सिंदूर ऑपरेशन का उल्लेख करते हुए

कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने हमारे सुरक्षा बलों को वह शक्ति

दी, जिससे जांबाज जवानों ने मिशन को सफल बनाया। यह केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत

की अडिग इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल बहादुर सैनिकों को

भी नमन किया।

श्री रामकृष्ण साधना केंद्र, मुरथल आश्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सोनीपत के जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर ग्राम पंचायत ठरु की सरपंच सरोज बाला, मुख्य अध्यापिका

राजेश बाला, बलराम दत्त, उमा रानी, मोनिका रानी, आशा रानी, बबीता, विनोद कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

गन्नौर के रौनक पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और प्रश्नोत्तरी ने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

प्रधानाचार्या

रजनी शर्मा ने छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की प्रेरणादायक कहानियां

सुनाईं और कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी, क्योंकि यहां की 65प्रतिशत आबादी युवा है।

विद्यालय में दहीहंडी कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कृष्ण

लीलाओं की याद ताज़ा कर देने वाला यह दृश्य मनमोहक रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान

के साथ हुआ, जहां उमंग, उल्लास और देशप्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम

का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top