
अररिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा जिला राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है।विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं प्राइवेट संस्थानों के साथ चौक चौराहों और प्रतिष्ठानों के साथ लोगों ने अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
एसएसबी की अररिया स्थित 52वीं वाहिनी मुख्यालय में कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मौके पर एसएसबी के अधिकारी समेत कार्मिक बल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।एसएसबी कमांडेंट ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और झंडोत्तोलन उपरांत सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के संदेश को पढ़ कर सभी जवानों को सुनाया।उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों और जवानों को मौके पर उनके दायित्वों और कर्त्तव्यपरायणता के साथ देश सेवा के जज्बा को लेकर प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
