
देहरादून, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) के भवनों और कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने वंदेमातरम एवं भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रधर्म निभाने का संकल्प लिया।
15 तिलक रोड स्थित आरएसएस के प्रांत कार्यालय पर दक्षिण महानगर के सह महानगर संघ चालक अनिल डोरा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रांत सह कुटुंब प्रबोधन अनिल नंदा, विभाग प्रचारक धनंजय, प्रांत कार्यालय प्रमुख सत्येंद्र,वीरेन्द्र गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद के कार्यालय पर प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 में प्राप्त केवल स्वतंत्रता दिवस ही नहीं है, बल्कि संकल्प दिवस भी है। संकल्प इस बात का कि राष्ट्र की संस्कृति सभ्यता और धर्म की रक्षा होती रहे। इस मौके पर कार्यालय प्रमुख प्रदीप सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ———————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
