Haryana

फरीदाबाद : स्वतंत्रता दिवस पर महापौर ने निगम मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

निगम मुख्यालय पर ध्वजारोहण करती महापौर प्रवीण जोशी

फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर निगम महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने नगर निगम मुख्यालय में ध्वजारोहण कर शहर वासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने मुख्यातिथि महापौर का स्वागत किया। महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने इस पावन अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली , हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है, हर कोने में देश भक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारा इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवन प्रतीक है , उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या के बाद सख्त निर्णय लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और देश की आन बान शान सुरक्षा पर तैनात सभी जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी, महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महापौर ने इस अवसर पर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) सलोनी शर्मा, जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉश नीतीश परवाल, पार्षद प्रदीप टोंगर,कुलदीप साहनी, शेफाली सिंगला ,मुकेश अग्रवाल, लिखी चपराना ,सचिन शर्मा, मनोज नसावा, जसवंत सैनी, प्रियंका बिष्ट, गोल्डी बरेजा अमित भारद्वाज , करण सिंगला, योगेश लाठर सहित निगम कर्मचारी और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top