
शिमला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न बलों की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम में जिला पुलिस, होम गार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की 12 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। मैदान में गूंजते राष्ट्रभक्ति के नारों और मार्च पास्ट की अनुशासित प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आज़ादी में हिमाचल प्रदेश के वीरों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी और आज़ादी के बाद भी हिमाचल के जवान सरहदों पर देश की रक्षा के लिए तैनात हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से हिमाचल ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं और आज पहाड़ी राज्यों के लिए हिमाचल विकास का आदर्श मॉडल बना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को नई दिशा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। बीते वर्षों 2023, 2024 और 2025 में प्रदेश को प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सीमित साधनों के बावजूद सरकार ने विशेष पैकेज देकर आपदा प्रभावितों की मदद की है और उनके पुनर्वास के लिए निरंतर कार्य हो रहा है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि भारी बारिश के कारण पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिस वजह से शिमला शहर में अगले एक-दो दिनों तक पानी की दिक्कत हो सकती है। हालांकि इसी महीने सतलुज नदी से शिमला को पानी पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए मेगा रेबीज वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लगभग 4 हजार कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा।
इस मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और आकर्षक बना दिया। पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक धुनों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर, विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। रिज मैदान में हुआ यह भव्य आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और उत्साह का प्रतीक बना।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
