Chhattisgarh

मदरसा बोर्ड सहित छत्तीसगढ़ के मदरसों में किया गया ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड कार्यालय परिसर रायपुर में ध्वजारोहण किया गया

रायपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड कार्यालय परिसर रायपुर में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष अलताफ अहमद ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ।

इस अवसर पर सचिव छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड प्रेमप्रकाश द्विवेदी, सहायक संचालक अशोक वर्मा, प्रभारी रजिस्ट्रार अख़्तर खान, तौहीद ख़ान, जिला उर्दू इंचार्ज रायपुर जावेद मोहम्मद कुरैशी, डॉ. शबा परवीन, अफरोज बेगम, फरजाना, नज़ीर अहमद रज़ा, सुख़नवर हुसैन, अशरफ अहमद, अकरम बेग, प्रदीप बघेल, शाहनवाज़ ख़ान सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रदेश में संचालित पंजीकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया। प्रदेश के मदरसों में ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top