रुद्रप्रयाग, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत नवासू में अज्ञात चोरों ने हरियाली देवी मंदिर में सोने, चांदी के जेवर चोरी किये हैं। घटना का पता बृहस्पतिवार सुबह लगा, जब मंदिर के पुजारी लाइट बंद करने मंदिर में पहुंचे तो देखा कि वहां दरवाजे खुले हैं और देवी की मूर्ति पर लगे सभी गहने और छत्र गायब हैं। उन्होंने राजस्व पुलिस उप निरीक्षक को लिखित में तहरीर दी है। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की सामग्री पर हाथ साफ किये गये हैं।
जिला मुख्यालय से लगभग 28 किमी की दूरी पर स्थित नवासू गांव में बीते बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने हरियाली देवी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सरिया की मदद से मंदिर के सभामंडप और गर्भगृह के दरवाजे पर लगे दो-दो तालों को तोड़कर देवी की मूर्ति पर लगे सोने के गहने, जिसमें तीन चेन, झुमक, नत और मांगटीका शामिल है। साथ ही सात किलो से अधिक चांदी के छत्र और मंदिर में रखी नगदी पर भी हाथ साफ कर दिये। बृहस्पतिवार को सुबह जब मंदिर के पुजारी आचार्य पदम मंदिर की लाइट बंद करने पहुंचे तो देखा के वहां बाहर व अंदर के दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं और देवी की मूर्ति पर पहनाये गये सोने के गहने और छत्र गायब हैं।
उन्होंने घटना के बारे में गांव के लोगों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के चारों तरफ निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। इधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमाेहन सिंह राैथाण, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह रौथाण ने बताया कि घटना के बारे में राजस्व उप निरीक्षक को अवगत कराया गया है। साथ ही उन्हें लिखित में तहरीर दी गई है। बताया कि चाेरी हुई सामग्री की लागत करीब 15 लाख रुपये है।
घटना के बाद से गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासन और राजस्व पुलिस ने चोरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हरियाली देवी का नव निर्मित गांव के मध्य में हैं। यहां दाई और बाई तरफ से सत्यनाथ और मां राजराजेश्वरी का नव निर्मित मंदिर भी है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
