
पटना, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार काे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरकारी नाैकरी की तैयारी कर रहे युवाओं काे साैगात दी। वहीं 2005 से अब तक किए अपने उपलब्धियाें काे गिनाते हुए पूर्व की लालू-राबड़ी सरकार पर जमकर हमला किया।
मुख्यमंत्री ने कहा किरा ज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हम लोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (पीटी) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अब प्रारंभिक (पीटी) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपये का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रारंभिक (पीटी) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी साैगत देते हुए कहा कि बिहार में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे न केवल डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए सीटों में इज़ाफ़ा होगा, बल्कि ग्रामीण इलाक़ों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहुंचेंगी। राज्य में फैक्ट्री या कारोबार लगानेबिहार में उद्योग जगत को लेकर उन्हाेंने बड़ा ऐलान किया। उन्हाेंने बताया कि राज्य में फैक्ट्री या कारोबार लगाने के इच्छुक उद्यमियों को सरकार सब्सिडी देगी। नीतीश कुमार का मानना है कि इससे निवेश बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
चौथा और भावनात्मक ऐलान त्योहारों से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ महापर्व के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि बाहर काम करने वाले बिहारी अपने घर आसानी से लौट सकें और अपनों के साथ त्योहार मना सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
