HEADLINES

दीपावली पर नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आएंगे : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लाल किले की प्राचीन से राष्ट्र को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए संबोधन में घोषणा की कि सरकार दीपावली के अवसर पर नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू करेगी। इससे नागरिकों पर टैक्स का बोझ कम होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा समीक्षा के बाद तय किए गए इन सुधारों के तहत सामान्य नागरिक से जुड़े करों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी और एमएसएमई क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने आयकर प्रणाली को भी बेहद सरल बनाया है। हाल ही में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये कदम मध्यमवर्ग और वेतनभोगी वर्ग को बड़ी राहत लेकर आया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top