
नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
ऐतिहासिक फिडे वर्ल्ड कप जीत के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भारत की युवा ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को महिला स्पीड चेस चैम्पियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 19 वर्षीय दिव्या को विश्व नंबर-1 और तीन बार की विश्व चैम्पियन चीन की होउ यीफान ने 10.5-9.5 से हराया।
दिव्या ने पहले दौर में चीन की लेई टिंगजी को 10-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय आर. वैशाली पहले ही दौर में अमेरिकी आईएम ऐलिस ली से 6-8 से हारकर बाहर हो गईं।
मुकाबले के पहले सेगमेंट (5 मिनट + 1 सेकंड प्रति चाल) में दिव्या ने 3-2 की बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे सेगमेंट (3 मिनट + 1 सेकंड प्रति चाल) में होउ ने 4-1 से जीतकर बढ़त हासिल कर ली। अंतिम सेगमेंट (1 मिनट + 1 सेकंड प्रति चाल) में दिव्या ने शानदार वापसी करते हुए 3.5-1.5 से जीत दर्ज की और स्कोर 7.5-7.5 से बराबर कर दिया।
इसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर में गया, जिसमें चार गेम (1+1 फॉर्मेट) खेले गए, लेकिन नतीजा नहीं निकला। अंततः आर्मागेडन गेम में होउ ने दिव्या को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
