CRIME

प्रयागराज: मुठभेड़ में तीन लुटेरे गोली लगने से घायल, कुल पांच गिरफतार

प्रयागराज में हुई मुठभेड़ का छाया चित्र

प्रयागराज, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। इनकी निशानदेही पर दो और लुटेरे गिरफ्तार किए गए।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गोली से घायल लुटेरे में फाफामऊ थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी फ़ैज़ पुत्र फैयाज, इसका पड़ोसी अल्तमस पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और आलीशान पुत्र मोहम्मद सलीम ‌को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े लुटेरे की निशानदेही पर रुदापुर निवासी नबी अहमद उर्फ राजा पुत्र वसीम अहमद और नदीम पुत्र अहसास अहमद को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से कब्जे से लूट का कुल 4,84,600 रूपये नकद और 3 अवैध देशी तमंचा, 5 कारतूस, 2 खोखा कारतूस और लूट में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल बरामद की है।

फाफामऊ क्षेत्र के शांतिपुरम चौराहे के पास 13 अगस्त को सराय तालुके निवासी छेदीलाल गुप्ता से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके संदिग्ध लुटेरे की तलाश कर दी। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत बेला कछार के पास से गिरफ्तार किया गया ।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top