

——सार्वजनिक जगहों पर डॉग स्क्वाड, एस-चेक टीम ने भी चेकिंग अभियान में भाग लिया
वाराणसी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गई है। गुरुवार शाम ढलते ही पूरा शहर तिरंगामय नजर आया। प्रमुख बाजारों में तिरंगे की अस्थायी दुकानों पर देशभक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को भावुक और उत्सवपूर्ण बना दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी में जुटे रहे।
शहर की प्रमुख व्यावसायिक इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, गोदौलिया चौराहा, विश्वनाथ मंदिर के सिंहद्वार, दशाश्वमेध और शीतला घाट सहित सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बल मुस्तैद दिखे। डॉग स्क्वाड, एस-चेक टीम और मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा जांच को और मजबूत किया गया। अपर पुलिस आयुक्त राजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त नितिन तनेजा और प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र भी दल-बल के साथ सड़कों पर दिखे। इस दौरान अर्दली बाजार, उल्फत बीबी का हाता, दालमंडी मोड़ और मणिकर्णिका प्रवेश द्वार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन और नागरिकों से शालीन व्यवहार सुनिश्चित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना देने का आदेश जारी किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मंदिर परिसरों में प्रवेश व निकास द्वारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अवैध पार्किंग और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अफसरों के अनुसार भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की गई है, वहीं सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक उपकरणों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया गया है। आपात स्थिति से निपटने को फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवाओं के साथ समन्वय भी सुदृढ़ किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त ने डॉग स्क्वाड, एस-चेक टीम, सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर तथा अन्य तकनीकी उपकरणों का अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया। गश्त और चेकिंग अभियान में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त अतुल अंजान त्रिपाठी, डॉ. ईशान सोनी सहित सभी संबंधित थाना प्रभारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
