WORLD

पैराग्वे अमेरिका में शरण चाहने वाले प्रवासियों की मदद करने पर सहमत

– शरणार्थियों को दावों की प्रक्रिया तक दक्षिण अमेरिका में रखा जाएगा

वॉशिंगटन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रंप प्रशासन ने पैराग्वे के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिकी शरण मांगने वाले व्यक्तियों को उनके दावों की प्रक्रिया पूरी होने तक दक्षिण अमेरिकी देश पैराग्वे में रखा जाएगा। इस कदम का उद्देश्य शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश से पहले ही रोकना और उनकी प्रक्रिया बाहर ही पूरी करना है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पैराग्वे के विदेश मंत्री रूबेन रामिरेज ने गुरुवार को इस तथाकथित “सेफ थर्ड कंट्री एग्रीमेंट” पर हस्ताक्षर किए। अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के अनुसार यह समझौता “वर्तमान में अमेरिका में मौजूद शरणार्थियों को पैराग्वे में अपने सुरक्षा दावों को आगे बढ़ाने का अवसर देता है, जिससे दोनों देश अवैध आव्रजन प्रबंधन का बोझ साझा कर सकेंगे और हमारे शरण प्रणाली के दुरुपयोग पर रोक लगेगी।”

मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम का विरोध यह कहते हुए किया है कि इससे संदिग्ध निर्वासन की घटनाएं बढ़ सकती हैं और कई लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top