RAJASTHAN

जोधपुर में स्वाधीनता दिवस से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए कलाकार।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

शर्मा ने यहां राजस्थान पुलिस की शस्त्र प्रदर्शनी तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थापित स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। उन्होंने हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनके उत्पादों की जानकारी ली और उन्हें प्रोत्सहित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोधपुर विकास प्राधिकरण की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना और ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाईल मार्केट नगर योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही, उन्होंने रिमोट दबाकर पाल रोड़ स्थित नहर चौराहे पर फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, पी.पी. चौधरी, विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, बाबू सिंह राठौड़, अर्जुनलाल गर्ग, पब्बाराम विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित उच्चाधिकारीगण, गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top