Madhya Pradesh

उज्जैनः महिला तस्कर पकड़ाई, एक किलो से अधिक गांजा जब्त

महिला तस्कर पकड़ाई, एक किलो से अधिक गांजा जब्त

उज्जैन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने नीलगंगा क्षेत्र में स्थित एक दरगाह के पास से महिला को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से एक किलो से अधिक वजन में गांजा मिला। पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया हैं।

नीलगंगा थाना की एसआई कविता मंडलोई ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छुमछुम बाबा की दरगाह के पास एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उसे बेचने के लिए खड़ी है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम गोरी पिता दशरथ बोरासी 32 वर्ष निवासी शांति नगर बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो एक झोले में एक किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top