Madhya Pradesh

देवासः नेशनल हाईवे पर जा रही कार पर रिवर्स आकर ट्रक चढ़ा, एक की मौत और दो लोग घायल

हाईवे पर ट्रक रिवर्स के कारण दुर्घटना में एक की मौत

देवास, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिले में कन्नौद- इंदौर नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पर सतखालिया नहर के पास गुरुवार को हैदराबाद से राजस्थान जा रही कार को इंदौर जा रहे 10 पहिया ट्रक ने रिवस आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा उसमें बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीण विजय गुर्जर ने अन्य लोगों मदद से उन्हें कन्नौद शासकीय अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर राजकुमार बारवाल द्वारा गंभीर घायलो का प्राथमिक उपचार किया‌ गया। इसके बाद दोनों गंभीर घायलों को महाराजा यशवंत राव अस्पताल इंदौर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार घटना के समय कार में चार लोग सवार थे तथा 9 वर्षीय बालक अरविंद को माता व पिता साथ लेकर हैदराबाद से उपचार कराने के लिए राजस्थान लेकर जा रहे थे, इसी दौरान उक्त घटना घटित हो गई। घटना के समय चढ़ाई पर चढ़ते समय ट्रक रिवर्स हो गया था। तथा वह पीछे से आ रही कार पर चढ़ गया। उक्त दुर्घटना में कार में सवार 9 वर्षीय अरविंद पिता महेंद्र चौधरी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व ममता पति राजू 40 वर्ष निवासी हैदराबाद ग्राम बिलमपली एवं शंकर इन दोनों को इंदौर रेफर किया गया। कर में सवार चौथे व्यक्ति राजू चौधरी को मामूली चोटे आई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्‍द्र राठी

Most Popular

To Top