Uttar Pradesh

योगी सरकार ने मंत्री, विधायक और एमएलसी के वेतन और भत्ते में की बढ़ोत्तरी : सुरेश खन्ना

विधानसभा

लखनऊ, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधायकों, विधान परिषद सदस्य और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर दी है। विधायकों की पेंशन भी बढ़ाई गई है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में इस सम्बंध में जानकारी दी है। बढ़ा हुआ वेतन और पेंशन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में कई बार विधायकों ने एकजुट होकर वेतन भत्ते और पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। सरकार से उन्हें आश्वासन भी मिला था। इस बार सरकार ने उनके वेतन में बढ़ोत्तरी कर दी है। विधायकों को सीधे तौर पर हर माह 67,750 रुपये और मंत्रियों को 77,750 रुपये का फायदा होगा। वेतन बढ़ने से विधायकों को अब 2 लाख 45 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा। वर्तमान में विधायकों को 1 लाख 75 हजार रुपये प्रति माह मिलता है। इसमें जनसेवा भत्ता शामिल हैं। पेंशन भी न्यूनतम 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये महीने की गई है। वेतन और पेंशन 40 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं मंत्रियों को 2 लाख 51 हजार रुपये भत्ते के साथ मिलेंगे।

विधानसभा में उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्य एवं मंत्रीगण सुख-सुविधा अधिनियम विधेयक, 2025 सर्वसम्मति से पारित हो गया है। इसके तहत सभी जनप्रतिनिधियों के वेतन और भत्ते बढ़ा दिए गए हैं। इसके लिए सरकार ने समिति गठित की थी। उसी समिति की सिफारिशों पर यह फैसला लिया गया। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर की है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top