HEADLINES

छत्तीसगढ़ के मानपुर-मोहला-अंबागढ़ जिले में मारे गए एक करोड़ 16 लाख के इनामी दाे नक्सली

मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली
मौके से बरामद नक्सलियों के हथियार

माैके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

मोहला-मानपुर/रायपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मानपुर-मोहला-अंबागढ़ जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को हुई मुठभेड़ में कुल एक करोड़ 16 लाख के बड़े नक्सल लीडर मारे गए हैं। कारेकट्टा व रेतेगांव के मध्य मौजूद बंडा पहाड़ में मुठभेड़ में मारे गए दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य विजय रेड्डी पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 25-25 लाख तथा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 20-20 लाख कुल 90 लाख का इनाम घोषित था जबकि डिविजनल कमेटी सचिव लोकेश सलामे पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख कुल 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने गुरुवार काे बताया कि बस्तर के कांकेर जिले से सटे बंडा पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर मानपुर क्षेत्र से डीआरजी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बल आईटीबीपी की टुकड़ी बंडा पहाड़ क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी। साथ ही पहाड़ के उस पार से कांकेर जिले की पुलिस पार्टी भी बंडा पहाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हुई। मोहला-मानपुर और कांकेर जिले की पुलिस ने यहां संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया। इसी दौरान पहाड़ और जंगल में मौजूद माओवादियों से पुलिस जवानों की मुठभेड़ हुई।

दोनों ओर से घंटों गोलीबारी के उपरांत मौके पर सघन सर्चिंग की गई, जहां उक्त दोनों माओवादियों विजय रेड्डी और लोकेश सलामे का शव पुलिस ने बरामद किया। साथ में मौके से एक इंसास रायफल, एक 303 रायफल समेत कारतूस, कार्डेक्स वायर, रेडियो, वॉकी _टॉकी, कपड़े, दवाइयां व अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, विजय रेड्डी के खिलाफ 42 तथा लोकेश सलामे के खिलाफ 37 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। मारे गए दोनों नक्सल कैडर कांकेर तथा मोहला-मानपुर व राजनांदगांव जिले में सक्रिय राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीजन के शीर्ष नेतृत्व में से थे।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top