Uttar Pradesh

28 सितम्बर को गोरखपुर बनेगा खेल महाकुम्भ का साक्षी

गोरखपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वांचल के खेल इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है। युवा चेतना समिति, जो पिछले 25 वर्षों से खेल प्रतिभाओं के सम्मान के लिए समर्पित है, अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गोरखपुर एवं पूर्वांचल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा अर्जित करने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रायोजकों, वेटरन खिलाड़ियों और आयोजकों को भव्य समारोह में सम्मानित करने जा रही है।

समिति अध्यक्ष मान्धाता सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह का उद्देश्य केवल उपलब्धियों के अभिनंदन के साथ खेल भावना, संघर्ष और अनुशासन की उस मशाल को प्रज्ज्वलित रखना है, जिसने पूर्वांचल को खेल जगत में नई ऊचाइयाँ दी हैं। समिति ने विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष एवं सचिवों से अपील की है कि वे अपने-अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नाम 30 अगस्त तक समिति को भेजें।

–सम्मान की पांच प्रमुख श्रेणियां

1. खेल भूषण सम्मान – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर पूर्वांचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए।

2. खेल निधि सम्मान – राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए।

3. खेल श्री सम्मान – राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए।

4. युवा चेतना सम्मान – उदीयमान एवं भविष्य के सितारे कहे जाने वाले खिलाड़ियों के लिए।

5. युवा चेतना नागरिक सम्मान – खेल संस्कृति को संवारने वाले प्रायोजकों, आयोजकों एवं वेटरन खिलाड़ियों के लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top