Uttar Pradesh

वाराणसी मंडलायुक्त जैन तीर्थंकर चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली पहुंचे, चंद्रावती घाट के विकास कार्यों को परखा

मंडलायुक्त जैन तीर्थंकर चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती घाट पर
मंडलायुक्त जैन तीर्थंकर चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती घाट पर

—बाढ़ तथा बारिश से प्रभावित कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश

वाराणसी,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में स्थित जैन तीर्थंकर चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती में गंगा किनारे पक्काघाट का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरूवार को वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस राजलिंगम चंद्रावती घाट पर पहुंचे और वहां चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की। मंडलायुक्त ने अभी तक बाढ़ तथा बारिश से प्रभावित कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।

जैन तीर्थंकर चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती जैन अनुयायियों के लिए एक पवित्र स्थल है। गंगा तट पर स्थित होने के कारण यह पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लंबे समय से इस तीर्थ क्षेत्र में पक्के घाट के निर्माण की मांग की जा रही थी। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड यहां पक्के घाट का निर्माण करा रही है। जिसकी वर्तमान भौतिक प्रगति 90फीसद है । कार्यदायी संस्था के अनुसार बचे कार्यों को अगले डेढ़ महीने में पूरा करा लिया जायेगा। अभी तक फाउण्डेशन व लांचिंग अप्रेन का कार्य, स्ट्रांग गेवियल वाल का कार्य, प्रथम प्रोमेनेण्ड गेविनस्ट्रक्चर, मढ़ी एवं 4 स्थानों पर सीढ़ीयों का निर्माण कार्य, प्रथम प्रोमेनेण्ड मिट्टी भराई व पी०सी०सी० कम्पैक्सन कार्य, द्वितीय प्रोमेनेण्ड के लिए गेवियन स्ट्रक्चर रैम्प एवं सीढ़ियों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। प्रथम प्रोमेनेण्ड एवं सीढ़ियों, मढ़ी पर आर०सी०सी० रेड सैण्ड स्टोन पटिया लगाने का कार्य प्रगति पर है। द्वितीय प्रोमेनेण्ड एवं सीढ़ियों व रैम्प पर आर०सी०सी० व रेड सैण्ड स्टोन लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। तृतीय व अन्तिम प्रोमेनेण्ड व पार्किंग के लिए गेवियन स्ट्रक्चर व मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने कार्यकाल में जैन तीर्थंकर श्री चंद्र महाप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती में गंगा तट पर पक्का घाट निर्माण एवं पर्यटन विकास परियोजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था। भगवान चंद्रप्रभु की जन्मस्थली के पास लंबे पक्के घाट का निर्माण हो रहा है। तीर्थयात्रियों की सुविधा और घाट देखने में सुंदर लगे इसलिए तीन प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। घाट से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां होंगी। इसके अलावा पूरे घाट को हेरिटेज लुक दिया जाएगा। साथ ही गाबियन और वॉल से घाट तैयार किया जा रहा है, जिससे ये देखने में पुराने घाटों की तरह होगा और बाढ़ में घाट सुरक्षित रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top