
जैसलमेर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैसलमेर जिले के रामदेवरा में नेत्रकुम्भ परिवार द्वारा बाबा के भक्तों की चिकित्सा हेतु अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करते हुए मोतियाबिंद के पश्चात भी जो समय के साथ लेंस के पीछे झिल्ली बन जाती है उसके इलाज के लिए एन.डी.याग लेसर मशीन की स्थापना बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ में की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश जौहरी ने बताया कि मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के दौरान रोगी की आँख में एक लेंस लगाया जाता है, उस लेंस के पीछे समय बीतने के साथ एक झिल्ली बन जाती है जिसके कारण व्यक्ति को धुंधला दिखने लगता है। जिसको हटाने के लिए दुबारा अस्पताल जाना पड़ता है जिसमें बहुत पैसे और समय का व्यय होता है और परेशान भी होना पड़ता है। नेत्रकुम्भ में इस मशीन के लगने से रामदेवरा, पोकरण ओर आस-पास के लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और वो नेत्रकुम्भ अवधि में आकर अपनी जाँच करवा सकते हैं। मोतियाबिन्द के लेंस के आस-पास उग आई झिल्ली को निःशुल्क हटवा सकते हैं। इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि वे इन अत्याधुनिक सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
दूसरी मशीन जो आज स्थापित की गई है उसका नाम टोनो मीटर है। डॉ. अनिल विश्नोई ने बताया कि यह मशीन उस समय काम आती है जब ऑटोमेटिक मशीन से मरीज के नेत्रों की जाँच नही हो पाती, तब ये मशीन काम आती है जिसमे कुशल तकनीशियन अपने हाथों और मशीन के माध्यम से मरीज के काले पानी की जाँच करता है और रोगी के रोग की पहचान करता है।
नेत्रकुम्भ महाशिविर में इन मशीनों को स्थापित करने का एकमात्र ध्येय यही है कि मरुप्रदेश व सीमा क्षेत्र के हजारों लोगों व मेले में प्रदेश के कोने-कोने से आये जातरू जो अज्ञानता ओर चिकित्सा महंगी होने के कारण अपने अमूल्य नेत्रों का इलाज नही करवा पाते और अपनी नेत्रज्योति के लोप को विधि का विधान मानकर नियति पर छोड़ देते हैं, उन सभी लोगों से नेत्रकुम्भ परिवार की ओर से आमंत्रण है कि शिविर अवधि में एक बार अपने नेत्रों की जाँच अवश्य करवाएं और यहाँ के श्रेष्ठ चिकित्सक जो परामर्श देवे उस हिसाब से चश्में या आपरेशन जरूर करवायें ताकि प्रत्येक लाभार्थी के नेत्र पश्येम शरद: शतम् अर्थात् सो शरद ऋतओं को का ठीक से आनंद लेवें ओर शतायु हों। पिछले 13 दिनों में 2000 हजार से अधिक ऐसे मरीजों की पहचान की गई जिनके नेत्र बहुत गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त थे और वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे। ऐसे रोगियों को नेत्रकुम्भ के कुशल चिकित्सकों द्वारा तत्काल प्रभावी चिकित्सा की जरूरत अनुभव होने पर तुरन्त जोधपुर ओर जयपुर भी रेफेर किया गया है।
लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 रामदेवरा मीडिया प्रभारी विजय अग्रवाल के अनुसार आज सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव उमेश आन्धारे व लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 के संरक्षक व पोकरण के विधायक महन्त प्रताप पुरी महाराज नेत्रकुम्भ में पधारे ओर सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व अभीतक की प्रगति को जाना। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से नेत्रकुम्भ में आने और सेवाओं का उपयोग लेने का आह्वान किया और सभी कार्यकर्त्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
