Assam

पाक्के केसांग में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन

हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

इटानगर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पाक्के केसांग

जिला इकाई ने मंडल इकाई के सहयोग से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर पाक्के

केसांग जिला मुख्यालय लिमी में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन

किया।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बियुराम वाहगे सहित कई प्रमुख नेताओं ने

भाग लिया।

वाहगे ने खराब मौसम में भी उपस्थित सभी प्रतिभागियों, विशेष रूप से पाक्के केसांग के युवाओं की जिले की सामाजिक और विकास गतिविधियों

में आगे आने के लिए सराहना करते हुए बताया कि हम 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की

तैयारी कर रहे हैं।

सेजियोसा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की कमी के

बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के स्थानीय विधायक के रूप में

मेरा उद्देश्य राज्य के आंतरिक जिलों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपलब्ध

कराना है, क्योंकि पाक्के केसांग जिला राज्य की राजधानी से बहुत दूर

नहीं है और हम राजधानी से आसानी से मदद ले सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बियुराम वाहगे ने राज्य के प्रमुख मिशन शिक्षा

के तहत विकसित पाक्के-केसांग जिले के खोडासो में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का

भी उद्घाटन किया।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top