Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शासकीय विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम

प्रतीकात्‍मक फोटो

भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण ने प्रसंगों पर केन्द्रित आयोजन किये जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए है।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को बताया कि जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित कर भगवान श्रीकृष्ण लोक कल्याणकारी विचारों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएं। भगवान श्रीकृष्ण की अवधारणाओं के अनुरूप शिक्षा एवं संस्कृति का संवर्द्धन किया जाएं। ‘मेरा कान्हा – मेरा अभिमान’ जैसे ऑनलाइन कैंपेन, श्रीकृष्ण पर रील प्रतियोगिता या स्मार्ट झांकी डिजाइन चैलेंज आयोजित किये जायें। निर्देश में कहा गया है कि उक्त कार्यक्रम के फोटो [email protected] पर भेजी जाएं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top