HEADLINES

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर मौन मार्च का आयोजन, पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस में  गुरुवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर मौन मार्च का आयोजन किया गया।

नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के इतिहास के सबसे दर्दनाक और विभाजनकारी अध्याय ‘1947 के विभाजन’ को याद करते हुए आज राजधानी दिल्ली के सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर मौन मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मौन मार्च में सम्मिलित होकर करोड़ों विभाजन पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, यह करोड़ों परिवारों के सपनों, घरों और भावनाओं का भी बंटवारा था। इस त्रासदी में जिन अनगिनत लोगों ने अपनी जान गंवाई, अपनों को खोया और अपना सब कुछ छोड़कर नई जिंदगी की शुरुआत करनी पड़ी। आज हम उन सभी को नमन करते हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में यह दिन मनाया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस दर्दनाक घटना से सबक लें और राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए संकल्पित रहें। उन्होंने कहा कि यह स्मृति दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की आज़ादी अनगिनत बलिदानों की नींव पर खड़ी है। हमें उन बलिदानों का सम्मान करते हुए हर कीमत पर भारत की एकता और समृद्धि की रक्षा करनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम न केवल इस विभाजन की पीड़ा को याद रखें बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसा कोई दुखद अध्याय दोबारा न दोहराया जाए।

मौन मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भी भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top