HimachalPradesh

धर्मपुर से हमीरपुर जा रही निजी बस मलबे में फंसी, 25 सवारियों को निकाला सुरक्षित

मलबे में फंसी निजी बस

मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी में बारिश का कहर जारी है। गुरूवार को भी एक बड़ी दुर्घटना लोगों की हिम्मत व तत्परता दिखाने से टल गई। मंडी जिले के धर्मपुर से हमीरपुर चलने वाली एक निजी संजय साहिल बस जब धर्मपुर के पास चलाल नाले में पहुंची तो भारी बारिश के चलते उपर से अचानक अत्याधिक मलबा आ गया और यह बस इसी मलबे की चपेट में फंस गई। उस वक्त इस बस में 25 के लगभग लोग सवार थे। बस के फंस जाने से सवारियों में चीखो पुकार मच गई। प्रवेश व निकासी का दरवाजा भी खुल नहीं पाया तो सवारियों, चालक परिचालक ने हिम्मत व तत्परता दिखाकर पीछे का आपातकालीन द्वार खोला व किसी तरह से सवारियों को मलबे से होकर बाहर सुरक्षित निकाला। बाद में इस बस को क्रेन मंगवाकर इस बस को किसी तरह से मलबे से बाहर निकाला गया।

जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी सांझा की। उन्हाेंने भगवान का शुक्र जताया कि बस में सवार लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

इधर, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विनाश का यह सारा खेल नेशनल हाइवे 003 अटारी जालंधर हमीरपुर धर्मपुर कोटली मंडी मनाली लेह का निर्माण कर रही कंपनियों का रचा हुआ है। बारिश से यह मलबा नहीं आया बल्कि कंपनियों ने सड़क का मलबा नाले में डंप किया हुआ है, अवैध कटिंग कर रखी है, मलबा जहां तहां फेंका हुआ है, जो लगातार जानलेवा बना हुआ। यही मलबा बारिश के जरिए इस सड़क पर आ रहा है और पूरे क्षेत्र में जहां जहां से यह नेशनल हाइवे गुजर रहा है वहां पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वह स्थानीय लोगों व संगठनों के साथ मिल कर लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, इस बारे में बीते 23 जून को निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 15 अगस्त को सरकाघाट आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर भी इस मामले को रखेंगे। कंपनियों की मनमानी ने लोगों को परेशान कर रखा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top