Uttar Pradesh

प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 2.94 लाख रूपये का जुर्माना

चेकिंग

प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज जंक्शन पर संघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 463 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2,94,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इनमें से 134 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 1,36,000 का जुर्माना और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 329 यात्रियों से 1,58,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यह जानकारी गुरूवार को जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि 13 अगस्त को देर रात तक सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.के गौतम के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) संतोष कुमार, 14 टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ तथा जीआरपी कर्मियों की टीम ने प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 15 गाड़ियों में गहन चेकिंग अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान संचालित किये जाते हैं। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में चलाये जाते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा के प्रति जागरूक करना रहता है।

पीआरओ ने कहा कि भारतीय रेल अधिनियम, 1989 के अंतर्गत बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा करना दंडनीय अपराध है। प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे सदैव उचित एवं वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा रेलवे को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top