Uttar Pradesh

प्रयागराज मंडल में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर विशेष प्रदर्शनी

प्रदर्शनी

–9 प्रमुख स्टेशनों पर लगी विशेष प्रदर्शनी

प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर गुरूवार को प्रयागराज मंडल के प्रमुख 9 रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, इटावा, टूंडला, मिर्जापुर, चुनार, फतेहपुर और सोनभद्र स्टेशन पर यात्रियों और आमजन को भारत के विभाजन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की झलक दिखाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत विभाजन के दौरान हुई कठिनाइयों, पीड़ाओं और उस समय के ऐतिहासिक दस्तावेजों एवं तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। यह प्रयास दर्शकों को उस समय की जटिल परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए किया गया था, ताकि हम अपने इतिहास को समझ सकें और उससे सीख ले सकें।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुछ स्टेशनों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान उनके योगदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक महत्वपूर्ण कदम था। इस अवसर पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आयोजित भव्य “तिरंगा रैली” में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और यात्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई।

पीआरओ ने बताया कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य केवल इतिहास की स्मृतियों को संजोना नहीं है। बल्कि देशवासियों में एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करना है। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे अतीत से सीख लेकर ही हम एक मजबूत और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top