Uttar Pradesh

आजादी के जश्न का एहसास करा गई रामनगरी में निकली तिरंगा यात्रा

आजादी के जश्न का एहसास करा गई रामनगरी में निकली तिरंगा यात्रा

– महापौर ने की अगुआई, 500 तिरंगे गुब्बारों ने आसमान में बिखेरी छटा

– स्केटर्स व बाइक राइडर्स के करतब देख मुदित हुए अयोध्या के निवासी

अयोध्या, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम रामनगरी राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठी। क्षीरेश्वरनाथ मंदिर से राम की पैड़ी तक निकली तिरंगा यात्रा से आजादी के जश्न का माहौल दिखने लगा। यात्रा की अगुवाई महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने की। इस दौरान फिजाओं में भारत माता की जयकारे गूंज रहे थे।

यात्रा की शुरुआत में महापौर ने केसरिया, सफेद, हरा रंग का गुब्बारा आसमान में छोड़ा, जिसकी छटा देखने योग्य थी। छात्राओं ने सिर पर चढ़ा रखकर एवं युवाओं ने लाठी के सहारे लोक नृत्य प्रस्तुत किया। यात्रा में शामिल समाज के विभिन्न वर्ग के लोग 108 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ छोटे झंड़े लिए थे। यात्रा की अगली कतार में 15-15 स्केटर्स एवं बाइक राइडर्स का दल राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था।

इस मौके पर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, अमल गुप्त, सुनील शास्त्री, डॉ राकेशमणि त्रिपाठी, अवधेश वर्मा, पार्षद अनुज दास, अभय श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, चंदन सिंह, अंकित त्रिपाठी, प्रियेश दास, रिशु पांडेय, पूर्व पार्षद संग्राम सिन्हा, महंत श्रीपाल दास, महंत देवेशाचार्य, महंत रामनंदन दास, महंत वीरेंद्र दास, महंत सुरेंद्र दास, महंत वरुण दास, मधुकरिया संत मिथिला बिहारी दास, नारायण मिश्र, राधारमण त्रिपाठी, अजय सागर, धनंजय मिश्रा दुर्गा प्रसाद पांडे आलोक सिंह राणा, एकता भटनागर, मधुकरिया संत मिथिला बिहारी दास, भाजपा नेता सुरेश सिंह, लोकगायक बृजमोहन तिवारी, प्रवेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top