


जौनपुर,14अगस्त (Udaipur Kiran) ।14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शहीदों को स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की जबकि बीजेपी प्रदेश मंत्री मीना चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विभाजन की त्रासदी झेलने वाले दो लोगों का सम्मान किया गया। तदोपरांत प्रेक्षागृह से अंबेडकर तिराहे तक मौन जुलूस के रूप में कैंडिल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मीना चौबे ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ। इस दिन पाकिस्तान का जन्म हुआ। विभाजन के कारण करोड़ों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
इसी क्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि नफरत और हिंसा के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि देश का विभाजन एक खूनी घटनाक्रम बन गया।
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि विभाजन की त्रासदी में लाखों परिवार बेघर हुए। मोदी सरकार ने विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।आज ये केंडिल मार्च निकाला कर उनको श्रद्धांजलि दिया गया है। इसका दंश झेलने वाले परिवारों को इसका कष्ट समझ आता है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
