Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने किया बैरसिया क्षेत्र का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर ने किया बैरसिया क्षेत्र का निरीक्षण

संजीवनी क्लीनिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें – कलेक्टर

भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को तहसील बैरसिया क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन बैरसिया बाईपास का निरीक्षण कर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया का निरीक्षण कर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पुष्पा गुरु को निर्देशित किया कि शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया में संजीवनी क्लीनिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए एवं ओपीडी व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर संबंधित एजेंसी एवं विभाग को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम आशुतोष शर्मा को नगर पालिका बैरसिया एवं अस्पताल प्रशासन के सहयोग से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, परिसर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, बायो वेस्ट का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित करने तथा सीवर लाइन की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्टर ने बैरसिया बाईपास का निरीक्षण कर कार्य को नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top