
– मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए “किसान सम्मान समारोह” को किया वर्चुअली संबोधित
ग्वालियर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों की बेहतरी व खुशहाली के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, बिजली के बिल से बचाने के लिये कृषि सोलर पंप पर बड़ा अनुदान, कृषि आधारित उद्योगों को विशेष बढ़ावा व पशुपालन व डेयरी के लिये अनुदान सहित किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार तमाम सुविधायें मुहैया करा रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को कृषि के देवता हलधर भगवान बलराम जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही आयोजन करने के लिये नंदलाल बाल कल्याण समिति को साधुवाद दिया। यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा यह समारोह किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सवा साल के भीतर प्रदेश में 7 लाख हैक्टेयर से अधिक सिंचाई रकबा बढ़ा है, जबकि वर्ष 2003 में प्रदेश में मात्र लगभग साढ़े 7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी। इस प्रकार आजादी के बाद प्रदेश में जितना सिंचाई का रकबा था, उतनी सिंचाई सुविधा पिछले सवा साल में सरकार ने उपलब्ध करा दी है। प्रदेश में 2003 के बाद कुल मिलाकर 44 लाख हैक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ाया गया है। इसमें लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इसी क्रम में केन बेतवा व पार्वती – काली सिंध नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में सिंचाई सुविधाओं का क्रांतिकारी विस्तार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती में कम लागत आए, इसके लिये सरकार किसानों को तमाम सुविधायें मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा किसानों को बिजली के बड़े बिल से बचाने के लिये 10 व 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों को खेती के लिये सरकार बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध करा रही है। साथ ही इस साल सरकार ने देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य यानि 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूँ की खरीदी की है। आने वाले साल में इसमें और बढ़ोत्तरी की जायेगी।
बीहड़ों में लगाई जायेगी नेपियर घास और उद्योग भी विकसित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीहड़ों में नेपियर घास लगवाई जायेगी। साथ ही कृषि आधारित उद्योग विकसित करने के प्रयास भी होंगे। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक व कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यापक स्तर पर किसान मेलों का आयोजन भी करा रही है। इसी क्रम में जल्द ही मुरैना में वृहद किसान मेला आयोजित होगा, इससे ग्वालियर-चंबल अंचल के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्वालियर जिले में सुपर सीडर की बड़े पैमाने पर बोवनी एवं ड्रोन दीदियों के प्रशिक्षण की सराहना की। साथ ही कहा किसानों की खुशहाली के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें लगातार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इन दोनों योजनाओं से प्रत्येक किसान के खाते में हर साल 10 हजार रुपये पहुँच रहे हैं। सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कड़ी में दालों से टैक्स कम कर दाल कारखानों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी एवं नरवाई प्रबंधन के लिये सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी।
किसान खुशहाल होंगे तो देश भी खुशहाल होगाः कंषाना
समारोह में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में सिंचाई रकबे में क्रांतिकारी विस्तार हुआ है। कंषाना ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि सरकार प्रदेश के किसी भी जिले व तहसील में खाद की कमी नहीं आने देगी। खाद की कमी की शिकायत आने पर 12 घंटे के भीतर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को भगवान बलराम की जयंती की बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि नंदलाल बाल कल्याण समिति हर साल भगवान बलराम की जयंती पर किसानों के हित में कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य कर रही है।
मिलजुलकर नई पीढ़ी के लिये अच्छा वातावरण बनाएँ: तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी को बलराम जयंती एवं किसान दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि हमारे सभी आराध्यों का यही संदेश होता है कि हम वर्तमान के साथ भविष्य के लिये अच्छा वातावरण तैयार करें, जिससे हमारी नई पीढ़ी संस्कारवान होकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलजुलकर इस काम को अंजाम दें।
कार्यक्रम के संयोजक व बीज एवं फॉर्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने स्वागत उदबोधन दिया। साथ ही जानकारी दी कि वर्ष 2006 से ग्वालियर में बलराम जयंती पर किसान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही जानकारी दी कि नंदलाल बाल कल्याण समिति बलराम जयंती पर किसान सम्मेलन आयोजित करने के साथ-साथ समाज सुधार के कार्यक्रम भी आयोजित करती है।
गौ संवर्धन एवं उत्कृष्ट जैविक खेती के लिये इनका हुआ सम्मान
बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह में नंदलाल बाल कल्याण समिति की ओर से मंत्री कंषाना एवं तोमर सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। गौ संवर्धन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार से आदर्श गौशाला लाल टिपारा के संत ऋषभानंद महाराज, जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पुरस्कार से जिले की डबरा तहसील के ग्राम सहराई निवासी यशवीर सिंह राणा एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण पुरस्कार से मुरार तहसील के ग्राम बेरजा निवासी भूपेन्द्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
ख्यातिनाम कवियों के काव्य पाठ से गूँजा सभागार
बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवियों के वीर रस, हास्य रस व श्रृंगार युक्त काव्यपाठ से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार गुंजायमान हो उठा। सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने करतल ध्वनि से काव्यपाठ को सराहा। कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव “शशि” देवास ने किया। प्रसिद्ध गीतकार राजीव राज इटावा के गीतों व भगवान भोले की नगरी बनारस से पधारीं युवा कवियत्री विभा सिंह ने श्रृंगार से सराबोर गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं हास्य कवि सुनील सुमैया मुम्बई ने अपनी हास्य रचनाओं से खूब गुदगुदाया और वीर रस के कवि सचिन दीक्षित मथुरा ने ओजपूर्ण कवितायें प्रस्तुत कर खचाखच भरे सभागार में देशभक्ति का संचार कर दिया।
(Udaipur Kiran) तोमर
