Jammu & Kashmir

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया

जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत के इतिहास के सबसे दुखद अध्यायों में से एक 1947 के विभाजन को याद करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक संगठनात्मक ज़िले में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर प्रदर्शनियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए।

दुर्लभ तस्वीरों और ऐतिहासिक अभिलेखों से भरपूर इन प्रदर्शनियों में विभाजन के दौरान और उसके बाद लाखों लोगों द्वारा झेली गई अकल्पनीय भयावहता का विस्तृत विवरण दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन लोगों की पीड़ा सुनाई जो अपने घरों से उजड़ गए, उनके परिवार बिखर गए महिलाओं पर अकल्पनीय अत्याचार हुए बच्चों की निर्दयता से हत्या की गई, और बचे हुए लोगों को अपना सब कुछ त्यागने के लिए मजबूर होना पड़ा, और उन्हें एक अजनबी धरती पर भूख, बेघर, बीमारी और दशकों की गरीबी का सामना करना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने प्रो. कुलभूषण मोहत्रा के नेतृत्व में भाजपा पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और भाजपा जिला जम्मू दक्षिण द्वारा अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष राजीव चरक और रेखा महाजन, महासचिव बलदेव सिंह बिलावरिया, विधायक चौ. विक्रम रंधावा, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी वेद शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top