
मुरादाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी होनहार बेटी महक इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर कदमताल करती नजर आएंगी।
मूंढापांडे के रामपुर भीला की रहने वाली महक को प्रतिष्ठित एनसीसी परेड में हिस्सा लेने का मौका मिला है। महक की इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। महक वर्तमान में दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित कालिंदी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और पढ़ाई के साथ-साथ वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की सक्रिय सदस्य हैं।
महक के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने की सूचना मिलते ही उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। महक के पिता साबिर हुसैन किसान हैं। उन्होंने बताया कि बेटी के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने की खबर मिली तो उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ। यह उनकी बेटी की बड़ी उपलब्धि है। बेटी के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने की पुष्टि स्थानीय पुलिस की ओर से भी की गई है।
मां तरन्नुम ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है। उनकी बेटी का नाम देश की परेड में शामिल होने वालों में आया है जोकि उनके पूरे परिवार की उपलब्धि है। कई परिचितों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बधाई दी है। पूरा गांव खुश है। मां तरन्नुम के अनुसार महक का लक्ष्य भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयन पाकर देश की सेवा करना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
