Haryana

एचएसएससी का ऐलान: हरियाणा में जल्द होगी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती परीक्षा

चंडीगढ़, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खिलाड़ियाें के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से स्पोर्ट्स कोटा भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाएं जल्द आयोजित होंगी।

खिलाड़ियाें के नाम लिखी इस पोस्ट में हिम्मत सिंह ने कहा कि आप सभी अपनी तैयारी में जुट जाएं, परीक्षा तिथि और अन्य विवरण जल्द जारी होंगे। इस भर्ती के लिए खिलाड़ियाें ने बड़ा संघर्ष किया है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड के अलावा धरनों के जरिये खिलाड़ियाें ने अपनी आवाज उठाई।

नेताओं व अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपे। पहलवान से लेकर धावक, बॉक्सर से लेकर कबड्डी खिलाड़ी, सबने अपने-अपने मैदानों से समय निकालकर यह मुद्दा उठाया था। हिम्मत सिंह की पोस्ट के बाद खिलाड़ियाें में खुशी है। उनका कहा है कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, उनके खेल करियर का अगला पड़ाव है। हरियाणा खेल प्रतिभाओं का गढ़ है। यहां के खिलाड़ियाें ने ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झंडे गाड़े हैं। लेकिन खेलों में चमकने वाले ये सितारे रोजगार के मोर्चे पर अकसर इंतजार में फंस जाते हैं। हालांकि हरियाणा सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियाें के लिए सीधी भर्ती के नियम बनाए हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top