धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत के गांव तिरयाला में हुए गोलीकांड मामले में गिरफ्तार मृतक के नाबालिग बेटे को वीरवार को जुवनाईल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जेजे बोर्ड से नाबालिग को बाल सुधार गृह ऊना में भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस विभाग की ओर से सभी अहम साक्ष्यों के साथ-साथ मामले के हर पहलू से गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। इसके तहत पुलिस की ओर से तिरयाला गांव के आसपास के लोगों, नाबालिग के दोस्तों, मृतक के परिजनों व पूर्व में रही उनकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से हर पहलू को खंगाला जा रहा है। जांच में एक ओर बात निकलकर सामने आ रही है कि आरोपी नाबालिग की ओर से अपने मोबाईल फोन में बंदूक को चलाने व किसी व्यक्ति को मारे जाने के संबंध में भी सर्च किया था।
वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि मृतक विनीत कुमार ने ही नाबालिग को पुस्तैनी लाईसेंसी सिंगल बैरल बदूंक को हल्का-फूल्का चलाना सिखाया था। आखिर में बेटे को सिखाई गई बदूंक की उनकी मौत का कारण बन गई और पहले से ही बिखरा हुआ परिवार अब पूरी तरह से टूट गया।
वहीं, पुलिस विभाग और फोरेंसिक टीम की ओर से मौके से जुटाए गए साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डीएनए सहित सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए जांच व रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
गौरलतब है कि प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत के तिरयाला गांव में विनीत कुमार की 11 अगस्त सोमवार को बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। इसमें आरंभिक जांच में सबूतों व साक्ष्यों के आधार पर पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग 17 वर्षीय बेटे को गुरदासपुर से धर्मशाला पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया था।
उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी नाबालिग को जुवनाईल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया था जहां से उसे बाल सुधार गृह ऊना भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
