HEADLINES

मऊ के लाड़नपुर गांव का नक्शा गायब, उच्च न्यायालय ने डीएम से मांगा हलफनामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट का छाया चित्र

-सचिव राजस्व परिषद लखनऊ व जिलाधिकारी मऊ से कोर्ट ने कार्रवाई रिपोर्ट के साथ मांगा हलफनामा -सचिव ने एफआईआर दर्ज कर जांच कराने का दिया है आदेश

प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राजस्व ग्राम लाड़नपुर तहसील सदर जिला मऊ का राजस्व नक्शा सुरक्षित न रख पाने और गायब करने के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।

कोर्ट ने आयुक्त/सचिव राजस्व परिषद लखनऊ व जिला कलेक्टर मऊ से हलफनामा मांगा है और पूछा है कि नक्शे की सुरक्षा करने में लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी ने हलफनामा दाखिल कर सचिव राजस्व परिषद लखनऊ के 6 अगस्त के पत्र के हवाले से बताया कि सचिव ने आदेश दिया है कि किस तिथि व माह से अभिलेखागार से किस रिकार्ड कीपर या अधिकारी कर्मचारी की अभिरक्षा से गांव का नक्शा गायब हुआ है। एफआईआर दर्ज कर जांच कराई जाय। राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत व सुनियोजित षड्यंत्र से गांव का नक्शा गायब किया गया है। याचिका की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने अधिवक्ता चंद्र कांत त्रिपाठी की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा यह समझ से परे है कि राजस्व गांव लाड़नपुर का राजस्व नक्शा अभिलेखागार से कैसे गायब हो गया। उसे सुरक्षित नहीं रखा जा सका। यह कर्मचारियों का गम्भीर गैर-जिम्मेदाराना कार्य है। कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जाय।

मालूम हो कि, गांव का नक्शा गायब होने पर जनहित याचिका दायर कर तलाश करने की मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top