Madhya Pradesh

ग्वालियर: शनिवार को मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

ग्वालियर: शनिवार को मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

ग्वालियर, 14अगस्त (Udaipur Kiran) । जन्माष्टमी का महापर्व शनिवार 16 अगस्त को संपूर्ण शहर में मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर गोपाल मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, राम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, इस्कॉन आदि मंदिरों में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं इस दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बाजारों में जन्माष्टमी की खरीदारी का दौर चल रहा है। ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन के अनुसार अष्टमी तिथि का आरंभ 15 अगस्त रात्रि 11:49 से है। तिथि का समापन 16 अगस्त शनिवार को रात्रि 09:34 बजे होगा। पूजन का समय 16 अगस्त रात्रि 12:05 से 12:47 बजे तक रहेगा। चूंकि यह सूर्योदय नापिनी तिथि है, इसलिए जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।

मंदिरों में इस प्रकार मनेगी जन्माष्टमी: श्री सनातन धर्म मंदिर में माखन मिश्री की 12 हजार कुलियों का वितरण होगा। इस दिन भगवान चक्रधर और गिरिराजधरण का अभिषेक कर वृंदावन की पोशाक पहनाई जाएगी। इसके साथ ही भगवान को सीतारामी हार पहनाकर चांदी की बांसुरी धारण कराई जाएगी। शाम 7 बजे कीर्तन आदि का आयोजन होगा।, लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान को हरे वस्त्र धारण कराए जाएंगे।, राम मंदिर में भगवान राम को कृष्ण के रूप में सजाया जाएगा। शाम को 2 क्विंटल फलाहारी सिंघाड़े की पंजरी और एक क्विंटल माखन मिश्री का वितरण किया जाएगा।, गोपाल मंदिर फूलबाग में भगवान को वेशकीमती गहने पहनाएं जाएंगे।, ओल्ड हाईकोर्ट गिर्राज मंदिर पर फूल बंगला और 56 भोग लगाया जाएगा।, धर्मपुरी मेें 25 किलो माखन-मिश्री का वितरण किया जाएगा।, इॅस्कान मंदिर दौलतगंज में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा मईया और बलभद्र का अलौकिक श्रृंगार होगा। यहां 24 घण्टे तक हरिनाम संकीर्तन होगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top