
ग्वालियर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बलराम जयंती के अवसर पर मंडला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिले के एक लाख 10 हजार 885 किसानों सहित सम्पूर्ण प्रदेश के 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों के खातों में 17 हजार 500 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की धनराशि अंतरित की। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में सांसद भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह घुरैया, कलेक्टर रुचिका चौहान सहित विभागीय अधिकारी और जिले के लाभान्वित किसान उपस्थित थे।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकारें किसानों के हित में अनेक कार्य कर रही हैं। किसानों की खुशहाली के लिये प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में दोनों सरकारें लगातार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इन दोनों योजनाओं से प्रत्येक किसान के खाते में हर साल 10 हजार रुपये पहुँच रहे हैं।
कार्यक्रम में लाभान्वित किसानों को सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं अतिथियों ने प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में मंडला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी ग्वालियर के किसानों ने देखा और मुख्यमंत्री का उदबोधन सुना।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है। इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रतिवर्ष चार हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है। मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17 हजार 500 करोड़ का वित्तीय समर्थन दिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
